राज्य

राम नाम शाश्वत सत्य है – रमेशाचार्य।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सत्संग प्रमुख सह श्री रामकथावाचक डाॅ.रमेश कुमार मिश्र रमेशाचार्य ने शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के नउवां व आसपास के गांवों में भ्रमण के दौरान रामभक्तों को 22 जनवरी को अपने घरों में विधिवत पूजा अनुष्ठान व दीपोत्सव के आयोजन के लिए प्रेरित किया। मंगल भवन अमंगलहारी द्रबहुँ सो दसरथ अजिर बिहारी के जाप के साथ यह संदेश देते हुए डा.रमेशाचार्य ने कहा कि बाइस जनवरी को अपने-अपने घरों में पूआ-पकवान भगवान राम के निमित्त बनाकर रामजी को भेंट करें ।

प्रभु के चरणों में फल-फूल अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित हो।सभी अपना-अपने घरों में श्री राम जय राम जय जय राम का मंगलमय कीर्तन करें । डा.रमेश ने कहा कि राम जगत् के माता-पिता हैं।ऐसे सर्वव्यापी परमात्मा का अयोध्या धाम में भव्य मंदिर बनाकर उसमें राम जी को स्थापित करने में जहाँ सर्वोच्च न्यायलय की मुख्य भूमिका है वहीं प्रधानम॔त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी सराहनीय योगदान है।जो राम का नहीं वो किसी काम के नहीं ।राम ही शाश्वत सत्य हैं।राम बिना जीवन रावणमय माना जाता है। सबके अपने-अपने राम हैं।राम को राम ही समझ सकते हैं रावण नहीं ।इस दौरान मिनी बागेश्वर धाम रामराज मिश्र,सुनील मिश्र,ललन मिश्र,शिवजी मिश्र,रामनाथ गोस्वामी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button