रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी ……..

गुड्डू कुमार सिंह –पीरो। रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी……………जैसे भक्तिपूर्ण गीतों,भजनों व जयश्री राम के गगनभेदी उदघोषों के बीच रामनवमी के मौके पर पीरो अनुमंडल मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवा ध्वज से पटा पूरा शहर राममय दिख रहा था। रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित शोभायात्रा स्थानीय पडाव मैदान से शुरू हुई। शोभायात्रा में हाथी,घोडा,ऊंट, बैंड बाजा,डीजे के साथ हजारों की संख्या मेें रामभक्त शामिल हुए। इसके लिए पीरो नगर के विभिन्न मुहल्लों के अलावे लहराबाद, बरौली,ओझवलिया,पर्वतपुर, स्नेही टोला, नायक टोला,गंगा टोला, हीराटोला ,संभलटोला,सुखरौली, पचरूखिया, तिलाठ,मोहन टोला, बचरी, गोविंदडीह, चिलबिलिया, इटिम्हा गणेश, बरांव, कछुई, धानपोखर सहित आसपास के गांवों से बड़ी तादाद में लोग झंडा पताका के साथ पहुंचे थे। शोभायात्रा पडाव मैदान से शुरू होकर लोहिया चौक, थाना परिसर, गांधी चौक, तिलाठ मोड, पुराना स्टेशन रोड, ज्वाला मार्केट, न्यू बस स्टैंड, इब्राहिमपुर मोड, होते , बिहियां रोड, दुसाधीबधार, ओझवलिया मोड से वापस पडाव पहुंची। इस दौरान सभी मार्गों पर शोभायात्रा मे शामिल लोगों के स्वागत के लिए लोग खड़े दिखाई दिए। नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय व जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, मदन स्नेही, रवि केसरी, वार्ड पार्षद रवि शंकर गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजकुमार यादव, सहित कई अन्य गणमान्य लोग जुलूस में शामिल हुए। गर्मी व तेज धूप के बावजूद शोभायात्रा में शामिल युवकों का उत्साह देखते बन रहा था। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण सीता व भक्त हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीएसपी राहुल सिंह, थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद सिंह, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ चंद्रशेखर सिंह के अलावे अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे। जुलुस की निगरानी के लिए कई ड्रोन कैमरे लगाए गए थे। सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे । खासकर दूसरे सम्प्रदाय के बहुलता वाले क्षेत्रों में पुलिस बलों को काफी सतर्क रखा गया था। वैसे इस आयोजन में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। यहां शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा संपन्न होने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।