अजब-गजबझारखण्डताजा खबरपुलिसरांचीराज्य

रामगढ़ एसपी विमल कुमार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश

नवेंदु मिश्र

रांची -सरकार ने रामगढ़ एसपी के पद पर पदस्थापि
विमल कुमार का तबादला कर दिया है. विमल कुमार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. अचानक एसपी के पद से हटाने की वजह सामने नहीं आयी है. तबादले की अधिसूचना रविवार की देर रात जारी की गई. रामगढ़ एसपी के पद पर किसी अफसर का पदस्थापन नहीं किया गया है. गौरतलब है कि बीते एक मार्च को विमल कुमार को रामगढ़ जिले का नया एसपी बनाया गया था. इससे पूर्व वो सरायकेला के एसपी थे. राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट होकर आईपीएस बने डॉ विमल इससे पूर्व सरायकेला एसपी के पद पर तैनात थे. चुनाव के मद्देनजर गृह क्षेत्र में तैनाती के वजह से उनका तबादला किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!