रामचरितमानस प्रचार मंडल वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न।।…
गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी . राम चरित मानस प्रचार मंडल का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शनिवार को धनगांवा में विधिवत रूप से शुरू हुआ ,व मंगलवार को विधिवत सम्मेलन का का समापन किया गया। समापन के मौके पर मौके पर कृष्णदेवाचार्य जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि रामचरित मानस महज एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि यह सामाजिक संबंधों व क्रियाकलापों का आचार संहिता है । वर्तमान परिवेश में समाज में व्याप्त , कटुता , व्यभिचार व अराजकता को देखते हुए रामचरित मानस में वर्णित प्रसंगों व विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है ।. यह ग्रंथ समाज में सद्भाव , प्रेम , शांति व समन्वय स्थापित करने में मददगार रहा है ।इसमे वर्णित उपदेशों व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है । सम्मेलन के समापन के मौके पर रामचरित मानस प्रचार मंडल के सुदेश कुमार लाल , गुप्तेश्वर उपाध्याय , बैजनाथ उपाध्याय , सत्यनारायण राय , रामाधार राय , रूदल राम , जगनारायण तिवारी , लालमोहर राय , मुक्तेश्वर उपाध्याय सहित कई अन्य मानस ज्ञाता व संत मौजूद थे . आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रामानंद दास जी महाराज , प्रेमशंकरजीमहाराज ( अयोध्या ) , नीलम गायत्री ( चित्रकुट ) डॉ उमाशंकर त्रिपाठी ( गाजीपुर ) प्रियंका जी ( वाराणसी ) , लक्ष्मणाचार्य जी ( मिर्जापुर ) सहित कई अन्य विद्वान् संत व मानस मर्मज्ञ पहुंच रहे हैं. समापन के आखिरी दिन तरारी विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह उर्फ कौशल विद्यार्थी, भाजपा सिकरहटा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ,तरारी मध्य जिला पार्षद गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह ,भाजपा नेता नवीन राय, पिंटू राय ,समाजसेवी डब्लू सिंह उर्फ डिंपल और कुमार बादल सहित दर्जनों अतिथियों को संतो द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कथा में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया.