देश को बचाने के लिए आजादी की लड़ाई की तरह एकजुट हो सांप्रदायिक शक्तियां के खिलाफ लड़ना होगा – रामबाबू कुमार ।

कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पटना जिला की ओर से बापू की 77वें शहादत दिवस पर कारगिल चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के निकट से बापू स्मारक, गांधी मैदान तक संकल्प-मार्च आयोजित किया गया।
गांधी मैदान के पश्चिम स्थित बापू स्मारक पर पहुंच कर पार्टी नेताओं ने प्रिय बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात का॰ भोला शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आरम्भ हुई।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव-मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि बापू के हत्यारे का भौतिक शरीर भले ही नष्ट हो गया हो, लेकिन उनके राजनीतिक विचार और विभाजनकारी सोच आज और भी मुखर होता जा रहा है। स्थिति इतनी भयानक है कि बापू के हत्यारे की विचारधारा के लोग सत्ता पर भी काबिज हैं। अब देशवासियों को यह तय करना होगा कि देश बापू का होगा, या गोडसे का।
उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा और संघ जैसी ये शक्तियां हमारे स्वाधीनता सेनानियों तक को अपमानित करते हैं, उनकी मूर्तियां ध्वस्त कर रहे हैं। हाल ही में ये काली शक्तियां कानपुर में भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी तक को चरित्रहीन और अय्याश तक कहने की हिम्मत की है। का॰ कुमार ने आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह देश की आजादी के लिए संपूर्ण राष्ट्र एकजुट खड़ा हो कर अंग्रेजों को भारत भूमि से बाहर किया, उसी तरह पूंजीपति पक्षी सांप्रदायिक शक्तियों को बापू की पवित्र भूमि से बाहर करने के लिए सबको एकजुट हो संघर्ष करना होगा।
सभा को राज्य पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो॰ जब्बार आलम, अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, इरफान अहमद फातमी और जिला सचिव विश्वजीत ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में कौशलेंद्र वर्मा, प्रमोद नंदन, अनंत शर्मा, उद्यान राय, अनिल कुमार रजक, निधीश कुमार, संदेश कुमार, मनोज कुमार, विवाह देवी, आराध्या कुमारी, राजकुमार मेहता, दिलीप कुमार, रूपेश कुमार आदि शामिल थे।
सभा के अंत में दो मिनट मौन रख कर बापू के प्रति श्रद्धांजलि दी गई।