राज्य
एमएसएमई विकास कार्यालय पटना और खादी और ग्रामोद्योग आयोग पटना के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन॥
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –एमएसएमई विकास कार्यालय पटना और खादी और ग्रामोद्योग आयोग पटना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय खादी महोत्सव के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई विकास कार्यालय पटना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार आई.ई.डी.एस. निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय पटना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग पटना के सहायक निदेशक शिशिर कुमार भुइयां और एग्जीक्यूटिव गोपाल कुमार भी उपस्थित थे । इस अवसर पर एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा भावी उद्यमीगण उपस्थित थे। इस कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा इस अवसर पर सभी को शपथ भी दिलवायी गयी। कार्यक्रम का संयोजन इस कार्यालय के संजीव आजाद, सहायक निदेशक के द्वारा किया गया।