जमशेदपुर, बारीडीह होम्योपैथी डिस्पेंसरी के पास गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : माननीय। विधायक।, श्री सरजू राय जी के विधायक, कार्यालय बारीडीह होम्योपैथी डिस्पेंसरी के पास गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामार्चा पूजा का आयोजन रखा गया था और इस पूजा में शामिल हुए बहुत ही दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में आए । जिसमें की अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर समुदाय के लोग उपस्थित हुए जिसमें अध्यक्ष श्री दिनेश साह, समेत कई लोग उपस्थित हुए महिलाएं एवं पुरुष काफी संख्या में रामर्चा पूजा में शामिल हुए रामेश्वर प्रसाद, मदन साह, मनोज प्रसाद, हृदयानंद, शत्रुघ्न साह, मुन्ना प्रसाद, हरि नारायण प्रसाद, सोहन साह, और इसके साथ साथ गोंड महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवी, हीरा देवी अंबे ठाकुर, मंजू देवी, शोभा देवी, निशा देवी, पार्वती देवी , मीरा देवी संगीता देवी ज्योति कुमारी अंजू देवी चंपा देवी और भी बहुत सारे महिलाएं पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे और रामर्चा पूजा का प्रसाद ग्रहण किए समाज के लोगों को काफी अच्छा लगा।
विधायक श्री सरजू राय जी से भेंट किए उन्हें काफी खुशी हुई की गोंड समाज के लोग भी आए हमारी पूजा में काफी मुझे अच्छा लगा समाज के लोगों के साथ काफी समय दिए और बहुत सारे बातें हुई अंतिम में उन्होंने एक बार फिर से कहा कि मैं गोंड समाज का भवन निर्माण के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं अब सरकार कि फंड कि देर है