अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शिवदीप लांडे का तस्करों पर कहर, नशीला ड्रग फेंटालिन जब्त, ड्रग की कीमत करीब 1000 करोड़, 2019 में फिर बिहार में होंगे शिवदीप…

बिहार कैडर के दबंग आईपीएस शिवदीप लांडे मुम्बई में फ़िलहाल नार्कोटिक्स सेल में डीसीपी के पद पर पोस्टेड है।वे वहाँ तस्करों के लिए खौफ बने हुए है।मुम्बई के वकोला स्थित आज़ाद मैदान में नशीला ड्रग फेंटालिन जब्त किया।चार ड्रम में लिक्विड फॉर्म में भरे इस ड्रग की कीमत करीब 1000 करोड़ है।इसके साथ चार लोगो की गिरफ्तारी भी की गयी है।इसकी जानकारी शिवदीप लांडे kewalsachlive.in को मुम्बई से फ़ोन पर बताया कि ये एक घातक ड्रग है।इतनी मात्रा में मिलने से उसके गलत उसे की आशंका है।इसे बेचने का लाइसेंस भी जिसे दिया जाता है उसे बहुत ही कम मात्र में एक समाये में रखने की इज़ाज़त होती है।

2 मिलीग्राम ही जानलेवा…

आपको मालूम हो कि फेंटालिन की सिर्फ 2 मिली ग्राम की मात्र ही किसी भी शख्स की जान लेने के लिए काफी है।नशे के लिए 0.001 ग्राम काफी होता है।इसका उसे कैंसर या किसी गंभीर बीमारी में होने वाले असहनीय दर्द के लिए दिया जाता है।बेचने वाले लाइसेंस धारी को भी एक समय में 0.1 ग्राम ही रख सकते है।मिली जानकारी के अनुसार इसे मुम्बई से मैक्सिको भेजने की तैयारी थी।26 सितम्बर को भी डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवन्यू इंटेललिजेंस ने इंदौर से 110 करोड़ की फेंटालिन जब्त की थी।बिहार में शिवदीप लांडे दीवानो के लिए खुशखबरी है।आने वाले साल में वे अपने पसंदीदा ऑफिसर से मिल सकते है।2019 में ही उनका महाराष्ट्र में टर्म पूरा हो रहा है।पटना के सिटी एसपी और कई जिलों के एसपी रहने के दौरान उन्होंने अपराधियों की बोलती बंद रखी थी।आने वाले साल के 28 नवंबर तक वे अपनी सेवा महाराष्ट्र पुलिस को देंगे।वैसे हो सकता है तब तक वे डीआईजी में भी प्रमोट हो जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button