प्रमुख खबरें

2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित-राजीव रंजन

मुकेश कुमार/बूथ कमेटियों के गठन के लिए दीघा विधानसभा क्षेत्र के कुर्जी मैनपुरा सेक्टर के प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को जनता के आशीर्वाद से हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूत टोली बनाना बेहद आवश्यक है ताकि पार्टी जनता के बीच राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने में सफल हो सके एवं मतदान के अवसर पर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य करेगी ।

पटना जिला जदयू संगठन प्रभारी श्री मनोरंजन गिरि ने बूथ कमेटियों की संरचना एवं उनके कार्यों पर विस्तार से चर्चा की ।
इस बैठक की अध्यक्षता श्री राजेंद्र सिंह एवं संचालन श्री अवधेश सिंह ने किया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आसिफ कमाल, राधे श्याम कुशवाहा, पल्लवी पटेल, राजेंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, प्रियंका वर्मा, राम प्रवेश, अनीता कुमारी, दीपक कुमार, मुन्ना केशरी स्वर्णिमा, रीना कुमारी, धीरज प्रिय, सनोज पासवान, विनय कुमार, सूरज चैधरी, शिवचंद्र प्रसाद आदि ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!