किशनगंज : फर्जी तार बेचे जाने के मामले में दुकान संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के चूड़ीपट्टी स्थित हिन्दुस्तान लाइट दुकान मे एक नामी ब्रांड का फर्जी मार्का लगाकर केवल तार बेचने के मामले में दुकान संचालक के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक मो० इस्तियाक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मामले में राजधानी ब्रांड कम्पनी के कर्मी ने सदर पुलिस को उक्त दुकान में फर्जी तरीके से कम्पनी का लेवल लगाकर केवल तार बेचे जाने की शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने अवर निरीक्षक कुणाल कुमार को मामले की पड़ताल के लिए पुलिस बल के साथ भेजा था। पुलिस ने दुकान के गोदाम से 116 तार का बंडल बरामद किया था। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी के आवेदन पर दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। अनुसंधान के क्रम में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले में यह भी जांच की जा रही है कि इस प्रकार के मामले में और कौन कौन से लोग शामिल है।