ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जदयू में बढ़ी जिच, असली सुरमा कौन: राजेश राठौड़

जदयू में शुरू हुआ शह और मात का खेल: राजेश राठौड़

मनीष कुमार कमलिया:-जदयू की अंदरूनी कलह अब खुलेआम होनी शुरू हो चुकी है। हाल में ही अपने बिहार प्रवास पर आये जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह और उनके समर्थकों की अनुपस्थिति ने ध्यान खींचा था और अब आरसीपी सिंह के आगमन पर ललन सिंह की तस्वीर पोस्टरों से गायब है। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही।
उन्होंने कहा कि जदयू की अंदरूनी लड़ाई अब शह और मात के खेल में बदल चुकी है। चार शक्ति केंद्र वाले इस राज्य स्तरीय राजनीतिक दल में क्षत्रप बनने की लड़ाई में इसके समर्थक भी परेशान और हलकान हुए हैं। बिहार में जदयू को स्थापित करने की जुगत में हुई फेरबदल कही जदयू को मटियामेट न कर दें। इसके अपने ही गठबंधन के सहयोगी दल भाजपा पहले से ही निशाने पर रखकर इसको तोड़ने में लगी है। अब तो इसके नेता ही जदयू की लुटिया डुबाने में भीड़ गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button