ताजा खबर

*पिछड़े वंचित समाज के साथ युवाओं का कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है आकर्षण: राजेश राम*

*पिछड़ा समाज और युवा कांग्रेस में देख रहे हैं अपना भविष्य: राजेश राम*

ऋषिकेश पाण्डे/सूबे के विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा सहित युवा नेता शशांत शेखर ने थामा कांग्रेस का हाथ

बिहार प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज सूबे के विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ,सचिव सुधीर शर्मा सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों एवं जनसुराज के आईपैक में कार्यरत रहें आईआईटियन युवा नेता शशांत शेखर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अपने हजारों समर्थकों के साथ ग्रहण की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति पिछड़े समाज और युवाओं में नई चेतना आई है और पार्टी के प्रति आकर्षण बढ़ा है। पार्टी के नीतियों और कार्यक्रमों से वंचित शोषित पिछड़ा समाज के साथ युवाओं में भी कांग्रेस से जुड़ने में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार के नेता रविन्द्र शर्मा के आगमन से पार्टी की ओर से उनके समाज के हक की आवाज और तेजी से उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही शशान्त शेखर ने जिस तरीके से सैंकड़ों युवाओं के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के प्रति समर्पण दिखाया है वो बेहद सार्थक संदेश देने का काम करेगी।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद रविन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जिसने पिछड़े समाज को बल दिया है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने पिछड़े समाज को राजनीति और समाज के मुख्यधारा में लाने का काम किया है और वर्तमान दौर में राहुल गांधी के लगातार पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष से प्रभावित होकर और प्रदेश नेतृत्व में राजेश राम के काम से प्रभावित होकर मैंने अपने पूरे समाज के नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त की है।

जनसुराज में रहें युवा नेता शशांत शेखर ने सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत कहा कि युवा आज कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं क्योंकि भाजपा के शासन काल में युवाओं से वोट लेकर उनको ठगने का काम किया गया। जबकि राहुल गांधी ने लगातार युवाओं के हक में संघर्ष किया।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार बिहार संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, सचिव सुधीर शर्मा, डा0 बी0 के0 शर्मा, नीरज शर्मा,* सुनैना शर्मा, चंदन शर्मा सहित और युवा नेता शशांत शेखर अपने हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए।

मिलन समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौड़, मनजीत आनंद साहू, अजय चौधरी, शशि रंजन, बैद्यनाथ शर्मा, शिशिर कौंडिल्य , निधि पांडेय ,राजीव मेहता ,सत्येंद्र कुमार सिंह, शरीफ रंगरेज , मो शाहनवाज सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button