अपराध:-घटना को अंजाम देने से पूर्व ही अपराधी गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-घटना को अंजाम देने से पूर्व 04 कुख्यात अपराधकर्मी, 04 अवैध अग्नेयास्त्र, 05 मैग्जीन एवं 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।समय करीब 15.45 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिल्की अनाईट स्थित धनंजय कुमार के घर पर पटना जिला के 04 कुख्यात अपराधकर्मी हरवे हथियार के साथ छिपे हुए है।
जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष कमलजीत, आरा नवादा थाना के नेतृत्व में पु०अ०नि० सुबोध कुमार, पु०अ०नि० अनिल कुमार राय आरा नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों, डी०आई०यू० की टीम एवं एस०टी०एफ० के साथ एक विषेश टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 16.20 बजे उक्त घर के पास पुलिस टीम पहुँची तो 04 युवक उस घर के निकल कर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया तथा उक्त घर की विधिवत् तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में 03 पीस्टल, 01 देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 05 मैग्जीन के साथ अन्य सामान बरामद हुआ है। इस संबंध में आरा नवादा थाना कांड सं0-516/24, दि०-16.07.24, धारा-110/111 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।
विदित हो कि उपरोक्त कुख्यात अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास भोजपुर जिला के अतिरिक्त कई अन्य जिलों में भी विभिन्न काण्डों के आरोपी रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-(1) आदर्श कुमार उर्फ छोटे पे०-निरज शर्मा, सा०-निसरपुरा, थाना-बिकम जिला-पटना। (ii) कृष्णमुरारी उर्फ रूद्र सिंह, पे०-सुनील शर्मा, सा०-महुआर, थाना बिहटा, जिला-पटना। (iii) अमन कुमार उर्फ अमन सिंह, पे०-सुनिल कु० शर्मा सा० बरखुरदारचक थाना-नौबतपुर जिला-पटना।(iv) दयानन्द दूबे उर्फ छोटे, पिता-विश्वनाथ दूबे, ग्राम-महुआर, थाना-बिहटा बताया जा रहा है। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।