ब्रेकिंग न्यूज़

*घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के विरुद्ध हुई छापेमारी।*

पटना सिटी अंतर्गत मालसलामी थाना के भैसानी टोला निवासी दीपू कुमार की हुई गिरफ्तारी तथा प्राथमिकी दर्ज।*

*डीएम द्वारा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पटना सदर के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम गठित कर औचक छापेमारी की गई।*

*डीएम ने सभी एसडीओ को गैस  की कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर लगातार छापेमारी करने एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कड़ी  कार्रवाई करने का निर्देश दिया।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद गैस सिलेंडर का भंडारण एवं रिफिलिंग का सुचारु संचालन कराने तथा उपभोक्ताओं को नियमित रूप से ससमय  गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस क्रम में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पटना सदर ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संपतचक, एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फुलवारी शरीफ की टीम गठित की गई।

पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत विक्रेता दीपू कुमार पिता अशोक कुमार गुप्ता हाल मुकाम भैसानी टोला द्वारा वीणा मार्केट नगला रोड में संचालित दुकान में औचक छापेमारी की गई।

छापेमारी में उक्त दुकान में अवैध रूप से संचालित गैस सिलेंडर का भंडार एवं रिफिलिंग का सामान बरामद किया गया तथा संचालक द्वारा गैस भंडारण एवं रिफिलिंग से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

उक्त दुकान से 14 भंडारित गैस सिलेंडर, गैस भरने वाला नोजल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू ,कांटा वाला तराजू ,रेगुलेटर एवं विभिन्न प्रकार के तौलनेवाला वाट जप्त किया गया।

जांच के क्रम में पाया गया कि दुकान संचालक दीपू कुमार द्वारा अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर (घरेलू एवं व्यावसायिक) से गैस निकालकर छोटे छोटे सिलेंडरों में गैस भरने एवं उचित दाम पर बेचने का काम किया जाता है। विदित हो कि गैस अत्यंत ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ है इसका रिफिलिंग का कार्य अवैध रूप से गैस भरकर बिक्री करने का कार्य एवं बिना वैध कागजात के गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

तदनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए संचालक दीपू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मालसलामी थाना में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button