किशनगंज : बीएसएफ के गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 735 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक भारतीय महिला को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं। ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। शनिवार 12 नवंबर को बीएसएफ के गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ किशनगंज सेक्टर के तहत 152, 175 और 174 बटालियन, बीएसएफ के आधिकारी, अधिनस्त आधिकारी और जवान के साथ इस्लामपुर पुलिस ने एक भारतीय महिला, जो कि मालदा की निवासी हैं, को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे अवैध रूप से संदिग्ध ब्राउन शुगर को लेकर इस्लामपुर के रास्ते सिलीगुड़ी जाने की कोशिश कर रही थी। बीएसएफ के विशिष्ट सुचना के आधार पर इस महिला को रामगंज के समीप नेशनल हाइवे 31 मे बीएसएफ और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इसे पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए महिला और संदिग्ध ब्राउन शुगर (735 ग्राम) जिसका कीमत लगभग 95 लाख बताया जा रहा है को पुलिस थाना इस्लामपुर को सौंप दिया गया है। इस्लामपुर पुलिस इस केस कि और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।