प्रमुख खबरें

*आजादी के परवाने कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती में शामिल होंगे राहुल गांधी: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह*

*स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के जयंती में बुधवार को शामिल होंगे राहुल गांधी*

अविनाश कुमार/नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार 5 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आजादी के परवाने के कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के 130वीं जन्म जयंती में शामिल होने पटना आयेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के त्याग और देशभक्ति को समझने के लिए इतना ही काफी है कि उन्होंने आजीवन गांधीवादी विचारधारा का निर्वहन किया और देश के लिए सर्वस्व समर्पण कर दिए। आबकारी मंत्री रहते हुए उन्होंने शराबबंदी के लिए कानून बनाया जबकि वें ऐसे समाज से आते थे कि शराब निर्माण उनका व्यवसाय था। समाज सुधार के लिए उनकी यह पहल हमेशा उन्हें समाज को सही दिशा दिलाने वाले अग्रदूत के रूप में याद कराता है। विपक्ष के नेता और हमारे सर्वमान्य नेता राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार (5 फरवरी) को पूर्वाह्न 11:30 बजे आजादी के परवाने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने कहा कि आजादी के परवाने कार्यक्रम के तहत हमारे नेता राहुल गांधी पटना आ रहे हैं। इस दौरान वें स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के साथ वैसे सभी ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है। कार्यक्रम में स्व जगलाल चौधरी स्मृति आयोजन समिति के संयोजक विनोद कुमार चौधरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेसजन शामिल होंगे।

संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील कुमार पासी व शाहनवाज आलम, ए आई सी सी के सचिव पूनम पासवान, तौकीर आलम, प्रेमचंद्र मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, ब्रजेश पांडेय, निर्मल वर्मा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल ,बंटी चौधरी, आनंद माधव, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा, शिशिर कौंडिल्य , निधि पांडेय मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!