ताजा खबर

राहुल गांधी नेता कम, चुनावी पर्यटक ज्यादा हैं – उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी नेता कम, चुनावी पर्यटक ज्यादा हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि न तो राहुल गांधी को बिहार की ज़मीनी सच्चाइयों की समझ है, और न ही यहाँ की जनता के प्रति कोई गंभीर प्रतिबद्धता।

श्री कुशवाहा ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए राहुल गांधी बार-बार बिहार के भ्रमण पर आ रहे हैं, मानो यह राज्य उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक पिकनिक स्पाॅट बन गया हो। लेकिन अब बिहार की जनता सजग हो चुकी है और ऐसे मौसमी और मुखौटाधारी नेताओं को गंभीरता से नहीं लेती। चाहे वे तंबू गाड़कर बिहार में डेरा ही क्यों न डाल लें, उनके पार्टी का खोया हुआ जनाधार और जनविश्वास अब कभी लौटने वाला नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार का विकास माॅडल, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, आज पूरे देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब राहुल गांधी बिहार आते हैं, तो वे अपने कांग्रेस शासित राज्यों के विकास माॅडल की बात नहीं करते, क्योंकि उनके पास दिखाने लायक कोई ठोस उपलब्धि ही नहीं है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण से लेकर महिलाओं की स्वावलंबन यात्रा तक, हमारे नेता श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी नीतियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया हैं। युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के मामले में भी बिहार आज देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है। यह सब दर्शाता है कि नीतीश सरकार की नीतियाँ ज़मीन से जुड़ी हुई और जनहितैषी हैं, जबकि विपक्ष की राजनीति केवल हवा-हवाई दावों और लच्छेदार भाषणों तक सीमित रह गई है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार के विकास माॅडल के सामने महागठबंधन का झूठ माॅडल कभी सफल नहीं हो सकता। बिहार की जनता अपना मन बना चुकी है, अब किसी के आने-जाने या भ्रम फैलाने से जनता के मन-मिज़ाज को बदला नहीं जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!