ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपचुनाव में जाप का महागठबंधन को समर्थन: राघवेन्द्र कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –विधानसभा के आसन्न उपचुनाव में जन अधिकार पार्टी (लो.) महागठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने आज राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा के उपचुनाव में हमारे कार्यकर्ता महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे तथा आम लोगों से भाजपा को रोकने की अपील करेंगे. उन्होंने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोटों के विखराब को रोकने के लिए महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सीटों की संख्या एवं इसकी तालमेल के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी को अधिकृत कर दिया गया है. वे महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से इस संदर्भ में बात करेंगे.

श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने बोधगया में संपन्न मंथन शिविर में यह निर्णय लिया था कि लोकसभा की 11 और विधानसभा के 100 सीटों को चयनित कर इसकी तैयारी करेगी.इस दिशा में पार्टी ने पहल कर दी है.

जाप के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि संगठन की मजबूती के दृष्टिकोण से आगामी 5 नवंबर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत होगी जो चरणबद्ध तरीके से पूरे बिहार के सभी 40 संगठन जिलों में आयोजित होगी.

उन्होंने कहा कि आम लोगों से रूबरू होने तथा उनकी समस्याओं को सुनने समझने एवं निराकरण हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आगामी 10 नवंबर से आम सभा के माध्यम से जन संवाद कार्यक्रम करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से नोटबंदी और बेनामी संपत्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही है जिसका असर अब दिखने लगा है नोट बंदी के खिलाफ माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई और भारत सरकार को तलब किया है. वहीं दूसरी ओर बेनामी संपत्ति का भी खुलासा दिन प्रतिदिन होते जा रहा है. हमारी पार्टी लगातार जन समस्याओं से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी. संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू , प्रदेश महासचिव श्री अरुण सिंह उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!