किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसब्रेकिंग न्यूज़विचार

किशनगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई: पत्नी की हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

किशनगंज,31मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए महज 24 घंटे के भीतर हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह कार्रवाई बहादुरगंज थाना अंतर्गत कांड संख्या 252/25, धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्नी की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त राशिद आलम (उम्र 42 वर्ष), पिता चैतू उर्फ नज़मुद्दीन, निवासी लोहिया कांदर, वार्ड संख्या 11, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज को पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के दिशा-निर्देश में बहादुरगंज थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित छापेमारी की गई, जिसके फलस्वरूप अभियुक्त को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। किशनगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!