किशनगंज : शिक्षक दिवस पर डीडीसी द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थी को किया संबोधित
उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित बच्चों को UPSC एवं BPSC तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनका मार्गदर्शन भी किया गया

किशनगंज, 05 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को उप विकाश आयुक्त स्पर्श गुप्ता एवं डा० साकेत सुमन सौरभ से जिला पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जो मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में संचालित है, का शिक्षक दिवस के मौक पर निरीक्षण किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित बच्चों को UPSC एवं BPSC तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनका मार्गदर्शन भी किया गया। वहाँ उपस्थित छात्रों ने उप विकास आयुक्त से अपनी जिज्ञासा व्यक्त की एवं उप विकास आयुक्त द्वारा बताये गये मार्गदर्शन से लाभान्वित हुए। निरीक्षण के क्रम में मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।