गिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
पूर्णियां : सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, स्मैक व नशीला पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णियां,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देश पर गुलाबबाग टीओपी (सदर थाना) की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नशे के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से कुल 5.86 ग्राम स्मैक, 41.40 ग्राम अन्य नशीला पदार्थ तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि कुमार भगत (30 वर्ष), पिता शिव भगत, निवासी इमली पट्टी, गुलाबबाग, थाना सदर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।