अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया पुलिस ने बहुचर्चित रुखसार हत्याकांड का किया खुलासा, मंगेतर ही निकला कातिल..

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया पुलिस ने बहुचर्चित रुखसार हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।दरअसल जिस मंगेतर पर विश्वास कर रुखसार ने अपना सब कुछ सौंप दिया था वही रुखसार प्रवीण का कातिल निकला।इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रुखसार के मंगेतर जिसान अली, शूटर इरसाद और नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने बताया कि 19 जून को डगरुआ थाना इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की रुखसार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।इसकी जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया था।जांच में पाया गया कि रुखसार के प्रेमी व मंगेतर जिसान अली ने ही बेगूसराय के शूटर इरशाद और नीरज चौधरी को सुपारी देकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करवाई थी।इस घटना को अंजाम देने के बाद से इरशाद नेपाल भाग गया था लेकिन नेपाल पुलिस के सहयोग से पूर्णिया पुलिस ने इरशाद और नीरज को जोगबनी नेपाल बार्डर पर गिरफ्तार किया।उसके द्वारा हत्या का खुलासा करने पर मंगेतर जिसान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने कहा कि मंगेतर जिसान ने बताया कि रुखसार उस पर जल्द शादी करने का दवाब देती थी।इसके अलावा वो महंगे सामान खरीदने की शौकीन थी जिससे वो तंग आ गया था।वो रुखसार से शादी भी नहीं करना चाहता था।इसी वजह से उसने शूटर को सुपारी देकर गोली मरवाकर रुखसार की हत्या करवा दी।श्री शर्मा ने कहा कि इरशाद उर्फ अन्ना ने 2009 में सदर थाना के आईटीआई कालेज के प्रिंसिपल की भी गोली मारकर हत्या की थी।इसके अलावे इरशाद और नीरज पर कई हत्याकांड को अंजाम देने का केस दर्ज है।एक साल पहले ही वो जेल से छूटकर आया था और इसके बाद उसने पूर्णिया में रुखसार प्रवीण को गोली मारकर हत्या कर दी।लेकिन एक बात सबके दिलों में रह गई कि आखिर पुलिस रुखसार के हत्यारे तक कैसे पहुंची..

बहुचर्चित रुखसार हत्याकांड से पूर्णिया पुलिस ने आज पर्दा उठा दिया।लेकिन एक बात सबके दिलों में रह गई कि आखिर पुलिस रुखसार के हत्यारे तक कैसे पहुंची।पुलिस को कैसे पता चला कि रुखसार का हत्यारा नेपाल में छिपा हुआ है।बताते चलें कि 19 जून 2019 को दिन के साढ़े 9 बजे पूर्णिया के डगरुआ थानाक्षेत्र के बेलगच्छी चौक पर कार रोककर रुखसार को उसके भाई के सामने गोली मार कर हत्या कर दी।हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।डगरुआ थाना के थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की।मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने अपने स्पेशल टीम को लगा दिया।श्री शर्मा ने मृतिका रुखसार के भाई को बुलाकर हत्यारे का फोटो बनवाये।फोटो के बनते ही रुखसार के भाई ने पहचान लिया।उसके बाद पुलिस को इस फोटो के जरिये हत्यारे का पता चल गया।उसके बाद पुलिस ने इस हत्यारे को पकड़ने के लिये अपने वैज्ञानिक अनुसंधान टीम की मदद ली और पहुंच गई हत्यारे तक।पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने नेपाल के पुलिस अधीक्षक से हत्यारे को पकड़ने के लिये सम्पर्क किया।नेपाल पुलिस के पास हत्यारे का फोटो भेज दिया गया।नेपाल पुलिस उस हत्यारे पर पूरी तरह से नजर रखे हुए थी।जिसकी हर मूवमेंट की जानकारी पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा को मिल रही थी।अचानक पुलिस कप्तान विशाल शर्मा को हत्यारे इर्शादज्ज्मा उर्फ अन्ना के नेपाल छोड़ने की जानकारी मिली।जिसका पूर्णिया पुलिस को काफी दिनों से इंतजार था।उसके बाद पूर्णिया पुलिस ने हत्यारे इर्शादज्ज्मा उर्फ अन्ना को पकड़ने के लिए भारत और नेपाल बॉर्डर पर अपना जाल बिछा दिया।और हत्यारे इर्शादज्ज्मा उर्फ अन्ना पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया और चढ़ गया पूर्णिया पुलिस के हत्थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!