पूर्णिया : किसी भी सूरत में गरीबों को थाना पर तंग ना किया जाए, जरूरत मंदों को वक्त पर पुलिस अपनी सेवा दे।साथ ही पत्रकारों को भी उनके सवालों का जवाब दें:-गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी बिहार

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे दूसरी बार हुआ पूर्णिया दौरा में पत्रकारों से वार्ता करते होते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सम्मान सभी पुलिस वाले करें।आज अपने चिर-परिचित अंदाज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अभी पूजा का माहौल चल रहा है।पुलिस और पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी से काम करना होगा।बताते चलें कि एसपी कार्यालय में उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उसके बाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीजीपी श्री पांडे समीक्षात्मक बैठक की।समीक्षात्मक बैठक में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश, शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध, जुए एवं मॉब लीचिंग जैसी घटना को रोकने को लेकर कई तरह की दिशा निर्देश दिए गये।डीजीपी पांडे सुपौल, सहरसा, अररिया होते हुए पूर्णिया पहुचे।एसपी कार्यालय कीे समीक्षा के क्रम में पूर्णिया प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार, पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनद पांडे, धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेम कुमार, बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार एवं बायसी एसडीपीओ मनोज राम समेत पूर्णिया जिले के सभी थानाध्यक्ष व सर्किल पुलिस निरीक्षक भी मौजूद है।आपको मालूम हो कि बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध व मॉब लीचिंग की घटना से राज्य सरकार काफी गंभीर है।जिस वजह से खुद पुलिस महानिदेशक बिहार में लगातार सभी जिलों में जाकर अपराध को रोकने हेतु समीक्षात्मक बैठके कर रहे है।एसपी कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक के क्रम में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने सभी थानाध्यक्षों समेत पुलिस अधीक्षकों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।