ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बढ़ते अपराध एवं किसानों के खाद की किल्लत को लेकर प्रखंड में राजद का एक दिवसीय उपवास।।….

यशवंत कुमार :-तेघरा/बेगूसराय : राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय के जिला अध्यक्ष मोहित यादव के आह्वान पर आज 20 जनवरी गुरुवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एक दिवसीय उपवास रखकर बेगूसराय जिले में बढ़ रहे अपराध एवं किसानों के लिए खाद की भारी किल्लत एवं अन्य समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सरकार की इन तमाम गलत नीति के खिलाफ एक दिवसीय उपवास मैं शामिल होगी। राष्ट्रीय जनता दल तेघरा के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर अली ने बताया कि तेघरा की पूरे राष्ट्रीय जनता दल परिवार प्रखंड मुख्यालय पास पूर्वाहन 11:बजे से अपराहन के 3: बजे तक एक दिवसीय उपवास में शामिल होंगे। जिस उपवास में कोरोना गाइडलाइन का अक्षरस: पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के विरुद्ध उपवास में शामिल होंगे।