राज्य की तमाम छोटी-बड़ी खबरें।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8-144 कैंसिल पटना से बेंगलुरु की फ्लाइट, G8-274 आज भी लेट
हरियाणा: कोविड के चलते 3 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और लायब्रेरी
10 लाख से ज्यादा कोरोना मामलों वाला छठा देश बना फ्रांस
मधुबनी- हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने एक पिस्टल , दो कारतूस किया बरामद
फुलपरास थाना के छजना गांव का मामला
सिमडेगा- सड़क हादसे में पुलिस जवान प्रभात तिर्की की मौत
विधायक बंधु तिर्की के बॉडीगार्ड की मौत
2 बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर
हादसा सदर थाना क्षेत्र के मैनाबेडा में हुआ
गोपालगंज- सड़क हादसे में पिता की मौत,पुत्र घायल
घायल पुत्र इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
बैकुंठपुर थाना के महुआ गांव की घटना
गोपालगंज- गन्ने की खेत से महिला का शव बरमाद
हत्या कर शव को फेंकने की आशंका
शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी
बैकुंठपुर थाना के गमहारी गांव का मामला
गोपालगंज-कुशीनगर से पिकनिक मना कर लौट रहे बोलोरो और ट्रक में टक्कर
बोलेरो में सवार 11 लोग सड़क दुर्घटना में घायल
कुचायकोट थाने के कुचायकोट ओवर ब्रिज पर हादसा
गोपालगंज- नशे में हंगामा करते 4 लोग गिरफ्तार मेडिकल में शराब पीने की हुई पुष्टि पूछताछ बाद सभी को भेजा गया जेलनगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
रामगढ़-भदानीनगर ओपी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद
शव की पहचान मतकमा गांव के ऊपर टोला निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई
कटिहार- मिल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम कोढ़ा थाना के पंडित मोड़ की घटना
MP: उज्जैन में गुब्बारों में गैस भरने के दौरान ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत 5 घायल
NEET पीजी दाखिले के मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
नैनीताल: जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 छात्र- छात्रा कोरोना संक्रमित
पटना -NMCH के 17 जूनियर डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव पटना एम्स के दो डॉक्टर भी पाए गया कोरोना पॉजिटिव
जमशेदपुर में आज मिले 123 कोरोना पॉजिटिव। इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 178 हो गई है। उधर दूसरी ओर आज ठीक होने पर 17 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
जमुई- मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नम्बर गुमटी स्थित उपेन्द्र ट्रेनिंग कॉलेज के पास अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, युवक की मौके पर मौत, मृतक का नाम अभिनव, कटघर का रहने वाला। हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।
पटना में कोरोना विस्फोट
NMCH के 12 से ज्यादा डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित IMA के कार्यक्रम में शामिल हुए थे सभी डॉक्टर
आरजेडी नेता रितू जयसवाल की तबियत बिगड़ी पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है इलाज PPD एलर्जी की गंभीर समस्या से पीड़ित है
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित
बिहार में कोरोना केस में जबदस्त इजाफा
राज्य में 281 नये मामले आये
पटना में सबसे ज्यादा 136 और गया में 70 नये मामले आये सामने राज्य में एक्टिव केस की संख्या पहुंची 749
जम्मू और कश्मीर सरकार ने वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ की जांच के लिए प्रधान सचिव (गृह), पुलिस एडीजी (जम्मू) और संभागीय आयुक्त, जम्मू की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
पटना- अपराधियों ने घेरकर युवक को मारी गोली फुलवारी शरीफ के कर्बला मोड़ के पास वारदातघायल युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मुंगेर -गोली मारकर युवक की हत्या
ट्रेनिंग कॉलेज के पास अभिनव की हत्या
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
रांची -रिम्स में हुए कोरोना जांच में मिले 68 संक्रमित. रिम्स के 57 (डॉक्टर,कर्मी व मरीज), खूंटी से 2 और रांची से 9 मरीज मिले हैं. तेजी से फैल रहा राज्य में संक्रमण
बेगूसराय: रेप के विरोध पर 18 वर्षीय युवती को बदमाशों ने चाकू मारकर किया घायल। डंडारी थाना के सालपुर गांव की घटना। शनिवार देर शाम घर से बुलाकर कई बार मारा गया चाकू। सदर अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है इलाज
नालंदा- एक्सारी गॉव में छापेमारी के दौरान सिलाव थाना पुलिस ने 5 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, घर को किया सील
जमशेदपुर में आज मिले 123 कोरोना पॉजिटिव। इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 178 हो गई है। उधर दूसरी ओर आज ठीक होने पर 17 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
जमुई- मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नम्बर गुमटी स्थित उपेन्द्र ट्रेनिंग कॉलेज के पास अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, युवक की मौके पर मौत, मृतक का नाम अभिनव, कटघर का रहने वाला। हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।
साहेबगंज- ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी
रोहतास: उपसरपंच की गोली मारकर हत्या, मृतक शंभू सिंह बिक्रमगंज के भूतर खैरा पंचायत के हैं उपसरपंच, पूर्व सरपंच पर लगा हत्या का आरोप, संझौली के घिनहूं ब्रह्म के समीप की घटना
झारखंड में नए साल में कोरोना बिस्फोट
शनिवार को 1हजार 7 संक्रमित मिले
रांची से सबसे अधिक 495 मामले मिले
पूर्वी सिंहभूम से 123, धनबाद से 113
बोकारो से 43, हजारीबाग से 43
कोडरमा से 47, पश्चिमी सिंहभूम से 53
कोरोना मामले की मिलने की पुष्टि
हाजीपुर- 250 ग्राम गांजा साथ एक गिरफ्तार
हसनपुर गांव से महुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना-15 से 18 उम्र के किशोरों का टीकाकरण स्वास्थ विभाग करेगी स्कूलों का दौरा 3 जनवरी से शुरू होगी टीकाकरण अभियान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभियान में होगें शामिल
पटना- NMCH में 84 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गए।कल 12 डॉक्टर पाये गए थे, कुल 96 डॉक्टर कोरोना संक्रमित।_
औरंगाबाद में बढ़ती ठंड के बीच शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालयों (पांचवी कक्षा तक) को 5 तारीख तक बंद करने का फैसला लिया गया है।_
महाराष्ट्र में आज 11,877 नए कोविड मामले सामने आए, 2,069 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 42,024 हैं। राज्य में आज ओमिक्रॉन के 50 मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 510 मामले सामने आए हैं।_
मोतिहारी में ठंड को लेकर स्कूल बंद करने का आदेश,6 जनवरी तक आठवीं क्लास तक का स्कूल बंद।_
बिहार में शीतलहर का प्रकोप,पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का निर्देश।_