पूर्णिया : शराब तस्करों के खिलाफ पूर्णियाॅं पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार..

पूर्णियाॅं पुलिस की अत्यंत महत्त्वपूर्ण उपलब्धि।कच्चा स्प्रिट एवं विदेशी शराब के साथ कुल-03 शराब तस्कर गिरफ्तार।
कुल-8000 लीटर कच्चा स्प्रिट (देशी शराब) एवं 1767.72/-लीटर विदेशी शराब।शराब के बड़े खेप के साथ 02 ट्रकों को किया गया बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
- विघुत विश्वास पिता-विष्णु पोदो विश्वास साकिन- रसकवा थाना-करणदिग्घी जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)।
- देवकांत विश्वास उर्फ देबु पिता-गोविन्द विश्वास साकिन-पथनौर थाना- करणदिग्घी जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)।
- मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू पिता ऐदल सिंह साकिन एवं थाना-नरसैना जिला-बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)।
बरामदगी:-
- ट्रक संख्या-UP 78 T 0057
- ट्रक संख्या-UP 63 T 2722
- 50 लीटर वाला काला रंग के 103 गैलन कच्चा स्प्रिट कुल मात्रा-5150 लीटर कच्चा स्प्रिट
- 50 लीटर वाला ब्लु रंग के 56 गैलन कुल मात्रा-2800 लीटर कच्चा स्प्रिट
- 50 लीटर वाला ब्लु रंग के 01 गैलन कुल मात्रा-50 लीटर कच्चा स्प्रिट
- इम्पेरियल ब्लू विस्की (750 एम.एल.) का 49 कार्टून प्रति कार्टून
- बोतल कुल मात्राः-441 लीटर विदेषी शराब
- इम्पेरियल ब्लू विस्की 375 एम.एल. का 50 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल कुल मात्राः-450 लीटर विदेषी शराब
- इम्पेरियल ब्लू विस्की 180 एम.एल. का 98 कार्टून प्रति कार्टून 48 बोतल कुल मात्राः-876.720 लीटर विदेषी शराब कुल-1767.72/-लीटर
प्राथमिकीः
सदर थाना कांड सं0-209/10, दिनांक-11.06.2010, धारा-272/273 भा.द.वि एवं 30(ए.)/33/41 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि.-2016
पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान विशाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मद्य निषेध अभियान के क्रम में सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया गया।अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि दालकोला (पश्चिम बंगाल) से विदेशी शराब की बड़ी खेप दो ट्रक से आनेवाली है।प्राप्त सूचना के अलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में शराब तस्करो की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम के सदस्यों के द्वारा सुबह से घेरा डाल कर शराब तस्करों को दबोचने हेतु पुलिस तैनात कर दी गई तथा सदर थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मियों एवं सशस्त्र बल के साथ सघन वाहन जाॅंच प्रारम्भ किया गया इसी बीच समय करीब-13ः45 बजे एक दस चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी पुलिस बल को देख ट्रक खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगे जिसे खदेड़ कर पकड़ अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ के क्रम में पकाडाये अपराधी ने अपना नाम विघुत विश्वास (चालक) एवं दूसरा देवकांत विश्वास उर्फ देबु (खलासी) बताया तदोपरान्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में त्रिपाल से ढ़ककर 50 लीटर वाला काला एवं ब्लू रंग के 160 गैलन में कच्चा स्प्रिट कुल मात्रा-8000 लीटर को बरामद किया गया।पकड़ाये अपराधियों द्वारा बताया गया कि शराब के बड़े खेप को मुजफ्फरपुर पहुचॅने के बदले शराब तस्करों द्वारा उन्हें 5000/-रुपये दिया गया है।पुनः समय करीब 15ः00 बजे एक 10 चक्का ट्रक के चालक संदिग्ध तरीके से पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया तथा विधिवत तलासी लेने पर 10 चक्का ट्रक संख्या-UP63T 2722 में तिरपाल से ढ़का हुआ तस्करी के कुल-1767.72/-लीटर शराब सहित ट्रक चालक मुकेश कुमार उर्फ गुड्डु पिता-ऐदल सिंह साकिन एवं थाना-नरसैना जिला-बुुलंदपुर शहर (यू0पी) को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में मुकेश कुमार उर्फ गुड्डु शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि अवैध शराब का यह बड़ा खेप नेता जी नाम के व्यक्ति के कहने पर पश्चिम बंगाल (दालकोला) के संतोष कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा ट्रक में विदेशी शराब को लोड कराया गया तथा मुजफ्फरपुर जिला के बाईपास पहुॅच कर फोन करने पर किसके पास अनलोड करना है बताया जाएगा, इस काम को करने हेतु इसे अच्छी खासी रकम देने की बात बोली गयी है।विधिसम्मत कारवाई करते हुए बिहार राज्य में पूर्णतः प्रतिबंधित शराब एवं ट्रक को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अपराधियोें विघुत विश्वास, देवकांत विश्वास उर्फ देबु, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।