पुलिसप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णियां : छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई उड़ान गश्ती, स्कूल-कॉलेज और पार्कों में किया भ्रमण

पूर्णिया,24सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहेरावत के निर्देशानुसार छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान गश्ती टीम द्वारा बुधवार को पूर्णिया जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं पार्कों का औचक भ्रमण किया गया।

गश्ती दल ने विद्यालयों एवं महाविद्यालय परिसरों के साथ-साथ छात्राओं के सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्रों, जैसे पार्क व सार्वजनिक स्थानों पर भी निगरानी की। इस दौरान छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं व सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया।

पुलिस प्रशासन की इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना तथा किसी भी तरह की छेड़खानी, अभद्र व्यवहार या असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहेरावत ने कहा कि उड़ान गश्ती टीम द्वारा चलाया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि छात्राओं को स्कूल-कॉलेज आने-जाने में किसी प्रकार की असुरक्षा न महसूस हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!