District Adminstrationअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डगरुआ थाना अंतर्गत 225 किलोग्राम गांजा बरामद।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा सभी थानाध्यक्ष, ओ०पी० अध्यक्षों को देशी, विदेशी शराब व अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी, तस्करों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में 19/20.03.2023 को रात्रि गस्ती के क्रम में बरसोनी टोल प्लाजा के पास विधि व्यवस्था संधारण एवं देशी-विदेशी शराब व अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी हेतु सघन वाहन जांच किया जा रहा था। इसी क्रम में दालकोला के ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर पिकअप वैन चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पिकअप वैन की तलाशी लेने पर 15 सीलबंद पैकेट में प्रत्येक 15-15 किलोग्राम कुल-225 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।तथा चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button