अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : शराब तस्करों के विरुद्ध जारी है पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल-1532.805 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान पूर्णिया श्री दयाशंकर के निर्देशानुसार ज़िले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने हेतु सभी थानाध्यक्ष/ओ०पी० अध्यक्षों को शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल-1532.805 लीटर शराब बरामद किया गया है। आपको बताते चले कि डगरुआ थाना अंतर्गत आज दिनांक-07.07.2021 को रात्रि गस्ती के क्रम में गुप्त सुचना मिली कि दालकोला की ओर से एक पिकअप वाहन जिसमें मछली के नीचे विदेशी शराब छुपाकर पूर्णिया की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना कि सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बरसोनी टोल गेट से करीब एक सौ मीटर पश्चिम दक्षिणी लेन पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में दालकोला की ओर से आ रही पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या-WB69-7598 को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर पिकअप वाहन चालक कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर भागने लगा। पुलिस बल के द्वारा वाहन चालक का पीछा किया गया लेकिन अंधेरा का फायदा उठा कर चालक भागने में सफल रहा। वापस आकर वाहन का निरीक्षण करने के पश्चात उक्त वाहन से कुल 715.680 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। वही बायसी थाना अंतर्गत दिनांक-07.07.2021 को संदेह के आधार पर समेकित जांच चौकी दालकोला पर वाहन चेकिंग के क्रम में दालकोला की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या-BR02GA 5659 को रोका गया एवं वाहन की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल-817.125 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। तथा वाहन चालक मो० मंज़ूर अंसारी पिता-मो० मूसा अंसारी साकिन-घुसकी टोला चरैया थाना-बायसी जिला-पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है। जिसे विधिसम्मत कारवाई पुर्ण करते हुए बिहार राज्य में पूर्णतः प्रतिबंधित शराब एवं तथा उक्त वाहनों को विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button