अपराधकार्रवाईगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : तनिष्क शोरूम में हुई लूट कांड का पूर्णिया पुलिस ने किया सफल उद्वेदन, पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अब तक इस लूटकांड में 11 लोंगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्णिया पुलिस ने अब इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है

पूर्णिया, 08 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया पुलिस को एकबार फिर महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। जिला पुलिस की मुस्तैदी की वजह से ही बहुचर्चित तनिष्क लूटकांड के 11 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। पूर्णिया पुलिस ने रविवार को 5 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पूर्णिया के पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। ये चारों 26 जुलाई 2024 को हुए लूटकांड में मुख्य रूप से शामिल थे। अब तक इस लूटकांड में 11 लोंगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्णिया पुलिस ने अब इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णिया पुलिस की इस बड़ी कामयाबी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। गौर करे कि 26 जुलाई 2024 को हुए पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूट कांड में बड़ी कामयाबी मिली है। इस लूटकांड में पुलिस ने पहले राहुल श्रीवास्तव, बमबम यादव, अभिमन्यु सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद झा, कुंदन कुमार और मो. सनिउल शेख को गिरफ्तार किया था। ये सभी इस लूटकांड में मुख्य रूप से सहयोग किए थे और लाइनर की भूमिका में थे। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस कांड को अंजाम देने वाले जो अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया पुलिस ने जाल बिछा रखा था। पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम और STF द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में इस लूटकांड को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी अस्पताल में इलाज कराते वक्त पटना से हुई है, जो अभी पुलिस अभिरक्षा में पटना में इलाजरत है। इसके अलावा इस घटना को अंजाम देने वाला विड्डू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर से और अंकुश उर्फ विष्णु को डेहरी ऑन सोन से STF ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों को मुजफ्फरपुर और रोहतास पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया है। इस घटना को अंजाम देने वाला एक अन्य अपराधी सोनू झा की गिरफ्तारी भी सहरसा पुलिस के सहयोग से की गयी है, जो इस घटना को अंजाम देने में शामिल था। इलाजरत मुख्य सरगना प्रशांत गौरव को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना कोर्ट को दी गई है। घटना के बाद अपराधियों को राशि उपलब्ध कराने वाले शम्मी आनंद को पटना से गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ-साथ इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य लोगों के साथ मुख्य रूप से जेल में बंद सुबोध सिंह, चंदन उर्फ प्रिंस, पूर्णिया का कुख्यात बिट्टू सिंह, अभिजीत उर्फ प्रिंस, (हाल में पटना के PMCH से फरार है) और पुल्लू सिंह (समस्तीपुर) और अन्य की संलिप्तता पायी गयी है।

आज हुए गिरफ्तार :

प्रशांत गौरव, पिता-सुजीत कुमार, राजाराम गोपालपुर, थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर

सोनू झा, पिता-प्रकाश झा, हेम नगर बलुआ सरसी, थाना- सरसी, जिला पूर्णियां

बिट्टू कुमार पासवान, पिता- रघुनाथ पासवान, मनियारी मधौर, थाना-मनियारी, जिला- मुजफ्फरपुर

अंकुश कुमार, पिता-रमेश सिंह, खैराहा डेहरी ऑन सोन, थाना मुफस्सिल, जिला-रोहतास

शम्मी आनंद, पिता-धर्मेन्द्र कुमार, नेवा ब्लॉक पुनपुन, थाना-पिपरा, जिला-पटना

बरामदगी :

एक कार्बन कंपनी का कीपैड मोबाइल

एक सैमसंग कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल

एक PNB बैंक का चेकबुक बरामद किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button