पुर्णिया: मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, दुर्गापूजा को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश

पुर्णिया,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेहरावत की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया। इस दौरान थानों में दर्ज कांडों की प्रगति, वारंटों के निष्पादन, लंबित मामलों के निपटारे तथा अपराध नियंत्रण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए एसपी ने सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या उपद्रव की स्थिति से सख्ती से निपटा जाएगा।