पूर्णिया साईबर थाना ने पीड़ित को दिलाया 15,000 रुपये की ठगी का पैसा वापस

पूर्णिया,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, साईबर अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज करते हुए पूर्णिया साईबर थाना ने साईबर ठगी के शिकार पीड़ित रूपेश कुमार यादव को 15,000 रुपये की राशि वापस दिलाई है। यह राशि माइक्रोफाइनेंस धोखाधड़ी के तहत ठगी गई थी।इस अवसर पर साईबर थाना की पदाधिकारी पू.अ.नि. गीतांजली सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम लोगों को साईबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए गए।
गीतांजली सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और अपने बैंकिंग विवरण किसी से साझा न करें। उन्होंने बताया कि साईबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
इस तरह की पहल से न केवल पीड़ितों को राहत मिल रही है, बल्कि समाज में साईबर अपराध के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।