पूर्णिया : 3.17 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
माधोपाड़ा वार्ड नंबर-26 स्थित लचका पुल के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया
पूर्णिया, 26 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सुदीन चौक टीओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि गोपी कुमार के द्वारा माधोपाड़ा वार्ड नंबर-26 स्थित लचका पुल के पास स्मैक की खरीद-बिक्री किया जा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ माधोपाड़ा वार्ड नंबर-26 स्थित लचका पुल के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गोपी कुमार, पिता-महेश दास, ततमाटोली शांति नगर थाना-मरंगा, जिला पूर्णियां बताया। पुलिस के द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-3.17 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को विधिवत जब्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।