पूर्णिया : 2.35 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति R-15 मोटरसाईकिल से मिरचाईबाड़ी चौक की ओर से आ रहा था, पुलिस को देखते ही घबराकर कर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया

पूर्णिया, 29 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को स्मैक की खेप लाने के दौरान जानकीनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को स्मैक की खेप के साथ धर दबोचा है। गिरफ्तार व्यक्ति गुलशन कुमार पिता-अमरदीप कुमार हिमांशु सा०-कोल्हायपट्टी थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा है। जानकीनगर थानाध्यक्ष को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़का मुरलीगंज से काला रंग के आर-15 मोटरसाईकिल से स्मैक का डिलीवरी देने के लिए ग्राम चकमका की ओर आ रहा हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बनमनखी SDPO के नेतृत्व में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ मिरचाईबाड़ी चौक से चकमका की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर वाहन जांच प्रारंभ किया। वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति R-15 मोटरसाईकिल से मिरचाईबाड़ी चौक की ओर से आ रहा था, पुलिस को देखते ही घबराकर कर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तालाशी ली गई तो उसके पास से एक काले रंग के पॉलिथीन से स्मैक 2.35 ग्राम एवं एक vivo कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।