ताजा खबर

टिकटों का खरीद-फरोख्त भी एक गंभीर अपराधः चुनाव आयोग संज्ञान लेकर उचित कारवाई करे!।…….

रणजीत कुमार सिन्हा बिहार विधान सभा चुनावों में महागठबंधन के प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के ऊपर टिकटों के खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोप लगे हैं, चुनाव आयोग को चाहिये कि तुरंत संज्ञान में लेकर उसपर तत्काल कारवाई करेI यह अत्यंत ही आवश्यक हो गया है। जिस प्रकार एक मतदाता को लुभाने के लिए रिश्वत देना अपराध है, उसी तरह से टिकटों को खरीदना और बेचना उससे भी गंभीर अपराध है। अब तो राजद

https://youtu.be/LL4UBFnHIWA

के एक प्रमुख दलित नेता की भी जघन्य हत्या हुई है उसके बारे में भी मृतक की विधवा पत्नी द्वारा ही यह कहा जा रहा है कि उसकी हत्या का भी संबंध टिकटों के खरीद-फरोख्त से ही था। यह एक गंभीर मामला है। उसमें पांच नामजद अभियुक्त भी हैं, जिसमें दो प्रमुख शीर्षस्थ राजद नेता भी हैं। इस संबंध में भी चुनाव आयोग को इस विषय को संज्ञान लेकर तत्काल कारवाई करनी चाहिये । यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक अभिशाप सा है। (आर0 के0 सिन्हा)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!