राज्यविचार

जन सेवा ही हमारे जीवन का एकमात्र लक्ष्य – विकास उदयपुरी

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर- मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन सेवा के कार्य किये। प्रातः काल में डायबिटीज क्लब और निशुल्क परामर्श होम्योपैथिक दवाखाना एवं संध्या में रथ यात्रा में सेवा शिविर का आयोजन किया।
आज प्रातः 6 से 8 बजे तक मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रति माह के भाती इस माह भी थाना रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में डी-क्लब का आयोजन किया। मारवाड़ी युवा मंच प्रति माह के प्रथम रविवर को थाना रोड अम्बेडकर पार्क एवं तृतीय रविवर को बेलवाटिका चौक स्थित गांधी मैदान में पिछले कई महिनों से सुचारु रूप से यह शिविर लगते आई हैI इसमे निशुलक वजन, बीपी एवीएन मधुमेह की चिकित्सा विशेषज्ञों के निर्देश में जांच की जाति हैI
इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच माह के हर रविवार को गणपति धर्मशाला में निशुलक परमर्श होम्योपैथिक दवाखाना लगाता हैI इस दवाखाने में सभी प्रकार की बीमारी का पूर्ण रूप से जांच एवीएन उपचार किया जाता है।याह दवा खाना पिछले 25 वर्ष से मारवाड़ी युवा मंच द्वार सुचारु रूप से चलै जा रही है। यह दवा खाना प्रत्येक रविवर को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक खुली रहती है।
इसके साथ ही आज संध्या में मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा तिनकुनिया गैराज स्थित, राधे-राधे स्वीट्स के पास रथ यात्रा सेवा शिविर लगाई गई।इस कार्यक्रम में मंच के सभी वृद्ध एवं युवा सदस्य उपस्थित हुए थेI ऐसी पौराणिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ इस रथयात्रा के दिन सभी भक्तों को साक्षात् दर्शन देने के लिए अपने महल से बाहर आते हैं और अपने रथ (नंदीघोष) में विराजमान होकर सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, इस अवसर पर मंच के जन सेवा प्रभारी विमल जी उदयपुरी एवम स्वरूप शंघाई ने बताया भगवान जगन्नाथ ने हमारे मंच को इस रथ यात्रा में सेवा प्रदान करने का अवसर दिया है, इसके लिए हमारे मंच के सभी सदस्य, खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। मंच के कोषाध्यक्ष संदीप केजरीवाल जी ने बताया कि 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को मंच कार्यकर्ता द्वार प्रभु कृपा से सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास उदयपुरी, सचिव सज्जन संघई, संदीप केजरीवाल, केशव लाठ, हिमांशु सराफ, शिवम खेतान, रोहित लाठ,शशांक केजरीवाल,अशोक हाजीपुरिया, यश सराफ, गणेश वर्मा, सौरभ सराफ, दिनेश अग्रवाल, विशाल सांवरिया, ज्ञान चंद भूत, रवि कामदार, राकेश सुरेखा, दीपक नेमाला, नेरज कामदार, अरुण शंघाई, स्वरूप शंघाई, सुबोध कुमार, आलोक पसारी, सुमित सांवरिया, पुनित लाठ, विमल उदयपुरी एवं आन्या अपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button