राज्य

जनता दल यूनाईटेड, बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई।…

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-कार्यक्रम में  दिनांक 16 अगस्त, 2023, (बुधवार) को जनता की समस्याओं के समाधान एवं निराकरण हेतु श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा श्री जयन्त राज, माननीय मंत्री, लघु जल संसाधन विभाग उपस्थित हुए । इन्होंने बिहार के सभी जिलों से पहुँचे आम-जनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्य्क दिशा निर्देश दिया ।

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने बताया कि श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री के निदेश पर प्रत्येक सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक जनता दल यूनाईटेड कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । यहाँ जितने भी आवेदन प्राप्त होते हैं उन सभी पर शीघ्र एवं त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया जाता है एवं आश्यपकतानुसार पदाधिकारियों को भी निदेशित किया जाता है । इस जन सुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं के निष्पादन में शीघ्रता के कारण ही यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है और यहां अब तक बड़ी संख्या में शिकायतों एवं समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्रवाई हुई है । आगे श्री श्रवण कुमार ने समस्तीपुर के थाना प्रभारी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की गहरी निंदा की है तथा कहा कि इस घटना की जितनी भी भर्त्सिना की जाय वह कम है, जो भी अपराधी इसमें संलिप्त हैं उन्हें बख्सा नहीं जाएगा । सरकार पूरी गंभीरता से मामले पर नजर बनाये हुई है । घटना को अंजाम देने वाले शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगें ।

माननीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के भाषण से उनकी घबराहट, बौखलाहट, परेशानी और बेचैनी साफ-साफ दृष्टिगोचर हो रही थी । प्रधानमंत्री जी चाहे जितनी भी बात बना लें लेकिन 2024 में देश की जनता उन्हें पुनः सत्ता में नहीं आने देगी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि उनके बयानों को अधिक तबज्जों नहीं दिया जाना चाहिए । भारतीय जनता पार्टी में उनकी अहमियत क्या है यह बताने की आवश्यिकता नहीं है । भाजपा ने बिहार के सभी वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर रखा है ।

उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम मे श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधीजी मुख्य सचेतक, सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान परिषद एवं श्री नीरज कुमार, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद-सह-मुख्य प्रवक्ता जद यू0 भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!