अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सिन्हा नर्सिंग होम द्वारा सड़क पर मेडिकल कचड़ा फेंके जाने से नाराज़ लोगो वार्ड पार्षद की अगुआई में किया प्रदर्शन।

जांच में शामिल सिटी मैनेजर, सफाई निरीक्षक संजीव कुमार एवं टैक्स दरोगा, तहसीलदार, कनीय अभियंताओं ने नर्सिंग होम की जांच की और कैंटीन बिना लाइसेंस के पाया गया। 2017 में प्राप्त लाइसेंस के आधार पर अब तक कैंटीन संचालित हो रहा था, पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं।

  • मेडिकल वेस्टेज को मुख्य मार्ग के नालों में फेंक दिया जाता है। जिससे आस पास के लोगों के बीमार होने की संभावना है।
  • एके सिन्हा द्वारा संचालित नर्सिंग होम में अवैध रूप से महंगे केंटीन का किया जा रहा है संचालन।
  • सिन्हा नर्सिंग होम में आपात मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं, आस-पड़ोस के नागरिकों की इलाज वहां नहीं होती है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नर्सिंग होम द्वारा सड़क पर मेडिकल कचड़ा फेंके जाने से नाराज़ लोगो द्वारा आज बुधवार को सिन्हा नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया है। वार्ड पार्षद सुशांत दास एवं मनोज हासदा की अगुआई में दर्जनों लोगों ने नर्सिंग होम के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की गई। वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि डॉ एके सिन्हा द्वारा संचालित नर्सिंग होम में अवैध रूप से महंगे केंटीन का संचालन किया जा रहा है साथ ही पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सामान्य नागरिक एवं मोहल्ले वासियों को आवागमन में बाधा होती है। वहीं मेडिकल वेस्टेज को मुख्य मार्ग के नालों में फेंक दिया जाता है। जिससे आस पास के लोगों के बीमार होने की संभावना है। उन्होने कहा कि इस नर्सिंग होम में आपात मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आस-पड़ोस के नागरिकों की इलाज वहां नहीं होती है। वार्ड पार्षद मनोज हासादा ने कहा कि डॉक्टर से किसी तरह की शिकायत करने पर उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता है। दूसरी तरफ वार्ड पार्षद द्वारा संयुक्त रूप से किए गए शिकायत के बाद मौके पर जांच के लिए नगर परिषद की जांच टीम भी पहुंची। जांच में शामिल सिटी मैनेजर, सफाई निरीक्षक संजीव कुमार एवं टैक्स दरोगा, तहसीलदार, कनीय अभियंताओं ने नर्सिंग होम की जांच की और कैंटीन बिना लाइसेंस के पाया गया। जांच के द्वारा कैंटीन में बिना मास्क और गलब्स के खाना परोसा जा रहा था। वहीं कैंटीन में मूल्य तालिका महंगे दर पर मिला, तत्काल कैंटीन बंद करने का आदेश टैक्स दरोगा के द्वारा दिया गया। वहीं 2017 में प्राप्त लाइसेंस के आधार पर ही अब तक कैंटीन संचालित हो रहा था, पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण मुहल्ले का मुख्य मार्ग हमेशा पूरी तरह जाम रहता है। गौरतलब हो कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर परिषद क्षेत्र एवं किशनगंज जिले में चल रहे बिना अनुमति प्राप्त नर्सिंग होम की सूची एवं तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग रखी गई है। वार्ड पार्षद ने नगर परिषद को डॉ एके नर्सिंग होम के कागजातो की एवं सफाई और कचरे को सार्वजनिक जगह पर फेकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने दूरभाष पर सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर से भी नर्सिंग होम की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नर्सिंग होम संचालक डॉ एके सिन्हा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button