घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

गडहनी:- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़हनी बाजार स्थित गोकुल मिठाई दुकान में भीषण आग लगने से लाखो की संपति जलकर राख हो गई।…

गुड्डू कुमार सिंह:-मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त वेला की घटना बताई जा रही है।वहीं स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सूचना दुकान मालिक अनीश कुमार, गडहनी थाना एवं फायर ब्रिगेड को दी गई।घटना से अफरातफरी का माहौल बना रहा।हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम को समय पर नहीं पहुंचने के कारण देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया।आगलगी के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक बड़ी गाड़ी एवं चार छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हालांकि, आग पर जब तक काबू पाया जाता, दुकान में रखा मिठाई काउंटर, डीप फ्रीजर, वाटर कूलर समेत करीब 25 लाख से ज्यादा की संपत्ति जल का राख हो गई। दुकान मालिक अनीश कुमार सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार की देर शाम अच्छे से दुकान को देखकर और सभी बिजली कनेक्शन को ऑफ कर दुकान के सभी स्टाफों के साथ दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे।अनीश ने बताया कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की ओर से सूचना दी गई कि आपके दुकान में भीषण आग लग गई है। घटना का सूचना मिलने के बाद ही हम अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान धू-धू कर जल रही है। इसके बाद हम लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी लेकिन टीम को आने में करीब 2 घंटे लग गए हैं। काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया।दुकानदार अनीश ने आशंका जताई है कि पूर्व में हुए झगड़े के बाद कुछ सामाजिक तत्वों ने उनके दुकान में आग लगाई है। इसके बाद दुकानदार अनीश ने गड़हनी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 6 बाई 6 के 2 AC काउंटर, 100 लीटर का एक वाटर कूलर, 600 लीटर का एक डिप फ्रीजर, दो माइक्रो ओवन, बैट्री समेत दो इनवर्टर, एक पीज्जा मशीन, छह सीलिंग फैन, तीन वाल फैन, दो वाटर आरओ मशीन, 600 लीटर का एक कोल्ड्रिंग्स फ्रिज, 32 इंच का दो एलईडी टीवी, दो डीभीआर मशीन, 8 सीसीटीवी कैमरा, एक मिक्सर, एक कैश काउंटर, 50 कुर्सी, 10 टेबल समेत मकान का 4 कमरे जलने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।इस तरह 25 लाल से अधिक की संपति जलकर राख हो गई। वहीं थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार ने बताया कि सिलेंडर फटने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button