किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : गंगा दशहरा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज, 30 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गंगा दशहरा के अवसर पर एकल अभियान द्वारा मंगलवार को गंगा पूजन उत्सव मनाया गया। गंगा पूजन उत्सव ओदरा घाट मे मनाया गया। इस अवसर पर एकल अभियान के सदस्यों ने नदी के तट पर पूजन भी किया। एकल अभियान के अध्यक्ष रत्नेश कर्ण व कोषाध्यक्ष राजीव कुमार केशरी ने बताया कि भागीरथ ने कठोर तपस्या कर मानव जाती के कल्याण के लिए मां गंगा को धरती पे प्रकट किया था। इस अवसर पर राजीव केशरी, सत्यनारायण मुंशी लाल, आलोक कुमार झा, राखी केशरी, शोभा देवी, दीपाली, ज्योति देवी आदि मौजूद थी।