किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विश्व नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

यूवा पीढ़ी नशा का शिकार हो रही है जिसे हम सबको मिलकर रोकना है: संजयकिशनगंज, 31मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर से सटे टेउसा पंचायत में स्थित रहमानी पब्लिक स्कूल में बुधवार को विश्व नशा मूक्ति दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर थाना में पदस्थापित एसआई संजय कुमार यादव ने शिरकत की और नशा के विरुद्ध आयोजित इस कार्यक्रम के लिए रहमानी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मौलाना सोहेल अख्तर नदवी को धन्यवाद एवम शुभकामनांए दी। संजय कुमार यादव ने दुख व्यक्त किया और कहा आज किशनगंज जिला की यूवा पीढ़ी बड़ी तेजी से नशे का शिकार हो रही है जिसके विरूद्ध हम सब को मिलकर लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि हम अच्छे कामों के लिए खूद को तैयार करें। उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद, एपीजे अबूलकलाम एवं प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद इत्यादी के कार्यों को याद किया और कहा कि अगर मन में विश्वास हो लगन हो और इरादे मजबूत हों तो मुमकिन है कि हम सफलता के शिखर पर पहुंच जायेंगे। एएसआई संजय कुमार यादव ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद एवं मुंशी प्रेमचंद जैसे कई महान लोगों ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ऊर्दू माध्यम से मदरसों में प्राप्त की अपने व्यक्तित्व को निखारा और सारे संसार में देश का नाम रौशन किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को जीवन में कामयाब होने के टिप्स दिये और जीवन के हर मोड़ पर अच्छाई की राह अपनाने की नसीहत दी।इस अवसर पर दिगर अतिथियों में समाज सेवी अल्हाज अली रेज़ा सिद्दिकी ने नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभाव से आगाह किया और हर तरह के नशे को खतरनाक बताया और कहा कि नशा वह बूराई है जो नस्ल दर नस्ल तबाही पैदा करती है। इसलिये नशा से ना केवल बचना है बल्कि अपने समाज व देश को भी बचाना है। अली रेज़ा सिद्दिकी ने स्कूल के बच्चों को समय और रुटीन का पाबंद होने एवम नियमित व लगनशीलता के साथ पढाई पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में रहमानी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मौलाना सोहेल अख्तर नदवी ने आये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और नशा मुक्त समाज बनाने में अपने सहयोग का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button