भोजपुर :-डीएभी पीरो में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन।….

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।डीएभी जीडी अनील पाण्डेय पब्लिक स्कूल पीरो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार स्कूल की प्राचार्या शनि कुमार के निर्देशानुसार मनाया गया। इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के जूनियर व सीनियर विंग के बच्चों द्वारा श्री कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम.प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य, समूह नृत्य, एकल नृत्य, गायन, भाषणव कविता प्रस्तुत की।
बच्चों ने एक नाटिका के माध्यम से ग्वालों की वेशभूषाधारण कर दही हांडी के फोड़ने का मंचन भी बड़े सुंदर ढंग से किया। इसके.अतिरिक्त राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों की छवि बड़ी मनमोहक लगरही थी। इस कार्यक्रम में शिक्षक राजू कुमार ,निशी कुमारी ,तनु प्रिया ,शिवानी सिंह ,रिया कुमारी,सुष्मिता सिंह ,महिमा कुमारी ,शारिरिक शिक्षक नेहा कुमार का विशेष योगदान रहा।