किशनगंज में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 7,500 करोड़ रुपये के अंतरण का कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत शुक्रवार को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यभर की 75 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹7,500 करोड़ की राशि का डिजिटल अंतरण किया।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रोत्साहित करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।कार्यक्रम में किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, डीपीएम अनुराधा चंद्र सहित जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर योजना की सराहना की और महिलाओं से इस योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला लाभुक भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस पहल के लिए सरकार का आभार प्रकट किया।