त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई किशनगंज में 47 शातिरों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज
किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के तहत कार्रवाई करते हुए 47 आरोपियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है। ये सभी आरोपी स्मैक तस्करी, चोरी, शराब कारोबार समेत गंभीर मामलों में पूर्व में जेल जा चुके हैं।
पुलिस की सूची में कई कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 7 लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) का प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि 3 आरोपियों के विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। पुलिस इनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखेगी और हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आए बदमाशों की भी पड़ताल करेगी।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि सभी चिन्हित अपराधियों का सत्यापन कराया जाएगा, ताकि उनकी मौजूदा गतिविधियों और संभावित आपराधिक योजना पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।