मानक के विरूद्ध समरसेबुल एवं हैण्डवास स्टेशन निर्माण करने को लेकर प्रधानाध्यापक ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
गुड्डू कुमार सिंह /आरा। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय काउप मे रानी स्किल मिशन स्ट्रक्चर सेंटर करमन टोला आरा द्वारा मानक के विरूद्ध समरसेबुल एवं हैण्डवास स्टेशन का निर्माण करने तथा कार्य को पुरा नही करने को लेकर प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन को ज्ञापन सौंपा है।श्रीसिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय मे समरसेबुल प्लंबरिग बेसिन तथा नल का वर्क ऑर्डर विभाग द्वारा उक्त एजेंसी को दिया गया था जिसे सात से दस दिनो के अन्दर पूर्ण करना था।उक्त कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 2 लाख 48 हजार रूपये आबंटित की गई थी।
वहीं उक्त एजेंसी द्वारा विद्यालय मे मानक के विरूद्ध आधा अधुरा उक्त सभी कार्य किया गया जिसे महिनो बाद भी आज तक पुरा नही किया गया।उन्होने आरोप लगाया है कि समरसेबल का बोरिंग 90 मीटर करना था जबकि बोरिंग लगभग 180 फीट के आसपास नाली सहित किया गया है।पाइप को टंकी तक पहुंचाने के दौरान छत और सींढी को तोड़ा गया है जिसे जाम करना अति आवश्यक था अन्यथा बरसात का पानी विद्यालय के अंदर प्रवेश करेगा उन सभी छेद को जाम नहीं किया गया है।वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि समरसेबल को ईंट और कंक्रीट से भर कर पैक नहीं किया गया है जो असुरक्षित है कभी भी असामाजिक तत्वों द्वारा तथा मवेशी द्वारा इसको क्षति पहुंचाई जा सकती है।हैंडवॉश स्टेशन को 6 बेसिन लगाकर तैयार कर दिया गया है जो मानक के विरुद्ध है।उन्होने बताया कि बार-बार टेलिफोनिक संवाद होने पर भी संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है।उन्होने डीईओ से अनुरोध किया है कि मानक के अनुसार कार्य करने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया जाए अन्यथा इसे काली सूची में डाल दिया जाए।