ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत सीवान के जीरादेई में चित्रांकन प्रतियोगिता एवं क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो छपरा द्वारा जीरादेई में 8 अगस्त को आयोजित होगा अमृत महोत्सव

त्रिलोकी नाथ प्रसाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) छपरा द्वारा 8 अगस्त 2021 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मस्थल जीरादेई में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे एक दिन पूर्व आज जीरादेई स्थित धज्जू सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में क्रिकेट मैच और सीवान में आराध्या चित्रकला के बच्चों के बीच चित्रांकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रांकन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने भारत की आजादी में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों एवं आजादी का जश्न मनाते हुए वीरों का चित्र बनाया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन बाल कलाकारों को कल अमृत महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

क्रिकेट मैच जीरादेई की दो स्थानीय टीमों भरथुईगढ़ और जीरादेई के बीच हुआ, जिसमें भरथुईगढ़ टीम चार रनों से विजयी रही। विजेता टीम के कैप्टन किशन सिंह और उप विजेता टीम के कैप्टन जय शिव प्रसाद को कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस खास मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह दूरदर्शन सिवान प्रभारी आकाश कुमार, युवा चित्रकार रजनीश कुमार, सुनील अरोरा, जितेंद्र कुमार, बृजमोहन, महेंद्र उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनिरुद्ध कुमार, हिंदी के शिक्षक सुनील कुमार द्विवेदी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

***

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!