प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, पटना द्वारा कैमूर जिले के भभुआ में क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों हेतु एकदिवसीय कार्यशाला – “वार्तालाप” का आयोजन।..
कैमूर जिले के उप विकास आयुक्त और पीआईबी पटना के निदेशक संयुक्त रूप से करेंगे कार्यशाला का उद्घाटन
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख मीडिया इकाई, प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी), पटना द्वारा कैमूर जिले के भभुआ में कल 04 दिसंबर, 2024 (बुधवार) को एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – “वार्तालाप” का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन भभुआ के होटल कुबेर में प्रातः 11 बजे जिले के उप विकास आयुक्त श्री ज्ञान प्रकाश और पीआईबी, पटना के निदेशक श्री आशीष के लकरा संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर सीबीसी पटना के उप-निदेशक श्री संजय कुमार, कैमूर जिले के पदाधिकारीगण तथा सूचना प्रसारण मंत्रालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।
‘वार्तालाप’ की अवधारणा वस्तुतः पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा विकसित की गई है जिसका मुख्य उद्येश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया के दायित्व, आज के संदर्भ में मीडिया के समक्ष नई चुनौतियां और मीडिया कौशल उन्नयन जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा करना है। साथ ही स्थानीय मीडिया के संदर्भ में सूचनाओं के प्रवाह को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए समुचित सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करना है। इसका प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि इस कार्यक्रम के जरिये पीआईबी मीडिया के क्षेत्रीय / शाखा कार्यालयों एवं जिला और उप-जिला स्तरों पर कार्य कर रहे पत्रकारों के बीच सीधा संबंध स्थापित किया जाये। इससे जिला और उप-जिला स्तरों पर कार्य कर रहे पत्रकारों के ई-मेल आईडी और टेलीफोन नंबरों के डाटा तैयार करने में भी पीआईबी को मदद मिलेगी। जिससे कि पीआईबी द्वारा जारी रिलीजों को उन तक सीधे भेजा जा सके और संबंधित विषयों पर उनके फीडबैक प्राप्त किए जा सके।
गौरतलब है कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक नोडल एजेंसी है। यह आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु, यह आवश्यक है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किया जाए। इसके लिए यह जरूरी है कि पीआईबी की पहुंच दिल्ली या राज्य की राजधानियों के पत्रकारों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि जिला और निचले स्तरों तक काम करने वालों तक इसे विस्तारित किया जाए। उपरोक्त उद्देश्य से ही क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ की परिकल्पना की गयी है।
इस एकदिवसीय कार्यशाला को मुख्यत: दो सत्रों में बांटा गया है- उद्घाटन सत्र एवं तकनीकी सत्र। उद्घाटन सत्र में सामान्यत: कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, स्वागत भाषण, तथा कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी जबकि तकनीकी सत्र में जनकल्याण तथा इससे संबंधित योजनाओं की आमजन तक पहुंच बनाने में मीडिया की भूमिका पर मुख्य वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही मोदी 3.0 के माध्यम से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के भारत सरकार के संकल्पों पर विचार- विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के दौरान खुले सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी मीडियाकर्मी अपनी बातें रख सकेंगे और साथ ही वे अपना लिखित फीडबैक भी दे सकेंगे।
***