किशनगंज में विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां चरम पर, पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप

किशनगंज,15सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भगवान शिल्पकार विश्वकर्मा पूजा को लेकर किशनगंज में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। 17 सितंबर को आयोजित होने वाली पूजा को लेकर शहर भर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गैराज, विद्युत कार्यालय, परिवहन सेवा, कारखानों व अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भव्य पंडालों का निर्माण और सजावट तेजी से की जा रही है।
शहर के रेलवे कॉलोनी, केलटेक्स चौक रोड, आटा चक्की मिल, लकड़ी मिल, वाहन व मोबाइल शोरूम, हार्डवेयर सेंटर आदि क्षेत्रों में पूजा की जोरदार तैयारी चल रही है। रेलवे कॉलोनी में छह स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा की जाएगी, जहां भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट की जा रही है।
मूर्तिकार भी इस बार विशेष रूप से उत्साहित हैं। पहले से अधिक संख्या में प्रतिमाओं की बुकिंग हुई है और वे मूर्तियों को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटे हैं।
पूजा को लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उत्साह का माहौल है। छोटे-बड़े उद्योगों में रौनक बढ़ गई है। पूजा पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटिंग और आकर्षक थीम से सजाया जा रहा है।
पंडित जय हिंद मिश्रा ने जानकारी दी कि धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रपुरी, द्वारका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक एवं जगन्नाथपुरी जैसे महान नगरों का निर्माण किया था।
पूजा को लेकर बाजारों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार से ही फल, पूजन सामग्री, प्रसाद व सजावटी वस्तुओं की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। विशेषकर फलपट्टी रोड पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। अनुमान है कि मंगलवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ेगी।