राज्य

जमशेदपुर, पूजा में नहीं लगेगा जाम, आज से शुरू हुआ जुगसलाई पुराना अंडरब्रिज।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , दुर्गा पूजा के दौरान टाटानगर स्टेशन व गोलपहाड़ी क्षेत्र के श्रद्धालुओं को जुगसलाई अंडरपास में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. बुधवार से जुगसलाई पुराना अंडर ब्रिज को चालू कर दिया जाएगा जो बन कर तैयार है. गौरतलब है कि पुराना अंडरब्रिज पर रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा थर्ड लाइन की चौड़ाई बढ़ाने को काम किया जा रहा था. वहां पर दो नया बॉक्स लागया जा चुका है. फिलहाल सड़क निर्माण का काम चल रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है. 18 अक्टूबर से लोगों के लिए पुराने अंडर ब्रिज को फिर से खोल दिया जाएगा. इससे यातायात सुगम हो जाएगा और लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. पुराना अंडरब्रिज का काम चलने से जुगसलाई गोलचक्कर से लेकर घोड़ा चौक तक रोजाना घंटो जाम की स्थिति बनी रहती थी. पांच मिनट का सफर तय करने में लोगों को घंटों लग जाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!