भोजपुर :-पीरो में श्री रामोत्सव की तैयारी पूरी, राममय हुआ पूरा शहर।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/पिरो। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीरो में आयोजित होने वाले उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां सोमवार को भगवान श्री राम की महा आरती का आयोजन होना है। जबकि दीपोत्सव की भी तैयारी की गई है। संध्या पहर जोरदार आतिशबाजी भी होगी। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों को बिजली बती व फूलों से सजाया गया है। शहर के हृदय स्थली के रूप में पहचान रखने वाले लोहिया चौक व हरिहर धाम में विशेष सजावट की गई है। हरिहर धाम परिसर बिजली रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। लोहिया चौक से लेकर मां पीटन देवी मंदिर सहित सड़क के दोनों किनारों को बैनर, झंडा व पताकों से पाट दिया गया है। जगह-जगह लगे भगवान राम के चित्रों से सुसज्जित बैनर पोस्टर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य गणेश प्रसाद के अनुसार शहर के अन्य हिस्सों में भी सजावट काम चल रहा है। इधर मेनगली स्थिति मां भवानी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जबकि मेनगली व पुराने स्टेशन रोड में बिजली बती से सजावट की गई है। यहां साज सज्जा का जिम्मेवारी संभाल रहे रितेश सर्राफ, राजन कुमार आदि के अनुसार मंदिर में भजन कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। शहर की रामभक्त महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होगी। इधर महावीर चौक स्थित मां योगेश्वरी मंदिर में फूलों से सजावट की गई है।
यहां भजन कीर्तन का कार्यक्रम लगातार जारी है ।सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा मां पीटन देवी मंदिर में भी विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा इसके लिए मंदिर प्रबंधन कमिटी की ओर से विशेष तैयारी की गई है। भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता के अनुसार पांच हजार दीये लोगों में बांटे गए हैं ताकि लोग अपने घरों में दीपोत्सव मना सके। शहर से सटे बहरी महादेव धाम में भी श्रीरामोत्सव की तैयारी की गई है। यहां पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। यहां हरिकीर्तन का कार्यक्रम लगातार चल रहा है ।